गुलदार आदमखोर घोषित, मारने के लिए दो शूटर तैनात

1 min read

पौड़ी। खिर्सू विकासखंड के कोटी गांव में महिला की मौत के बाद गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया है। वन विभाग ने गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। गांव और आसपास के जंगलों में बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना के बाद वाइल्ड लाइफ कार्यालय ने गुलदार को मारने के लिए दो विशेषज्ञ शूटरों को बुलाया है। इनमें से शूटर अरविंद कुमार शनिवार को कोटी गांव पहुंच चुके हैं और उन्होंने मौके का मुआयना कर रणनीति बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दूसरा शूटर रविवार को गांव पहुंचा।, जिसके बाद संयुक्त रूप से गुलदार को ढूंढने और मार गिराने का अभियान संचालित किया जाएगा। डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। कोटी गांव में दो विशेष टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें 8-8 कर्मचारी शामिल हैं।
सभी टीमें दिन-रात गांव और जंगल के बीच गश्त कर रही हैं। इसके अलावा गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई ट्रैप कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। जिस क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही की पुष्टि हुई है, वहां मचान भी बनाया जा रहा है, ताकि शूटर सही समय पर कार्रवाई कर सकें। डीएफओ ने बताया कि विभाग लगातार ग्रामीणों के संपर्क में है और उन्हें सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.