मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर हाथी का हमला, हालत गंभीर
1 min readदेहरादून । रविवार सुबह लच्छीवाल में मॉर्निंग वॉक करने निकले एक बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया। बुजुर्ग को उपचार के लिए हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लच्छीवाला सॉन्ग नदी पुल के आसपास मॉर्निंग वॉक कर रहे मनीराम थापा(60) पुत्र राम सिंह थापा निवासी लच्छीवाल पर जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया।
उसके बाद घायल बुजुर्ग किसी तरह जान बचाकर भागा। उस दौरान हाथी जोर जोर से चिंघाड़ता हुआ जंगल की ओर चला गया।मॉर्निंग वॉक करने आए अन्य लोगों ने घायल को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया है।बताया गया है कि पिछले काफी दिनों से एक हाथी इधर-उधर घूम रहा है। उसके बाद प्रशासन ने इस मामले में सावधानी बरतने की अपील की है।
