लोक भवन में “परिवार मिलन समारोह” आयोजित, कर्मियों के परिजनों ने किया प्रतिभाग  

1 min read

देहरादून। लोक भवन देहरादून में “परिवार मिलन समारोह” आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं प्रथम महिला गुरमीत कौर ने लोक भवन परिवार के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं कार्यालय संबंधी समस्याएं विस्तार से सुनीं और उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया। राज्यपाल द्वारा प्रत्येक छह माह में परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसके माध्यम से लोक भवन में कार्यरत कार्मिकों की समस्याओं का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेकर उनका समाधान किया जाता है।
राज्यपाल ने सभी उपस्थित परिवारजन का स्वागत करते हुए कहा कि लोक भवन केवल एक प्रशासनिक स्थल नहीं, बल्कि एक परिवार है, जो “हम” की भावना से जुड़े हुए हैं। राज्यपाल ने कहा कि लोक भवन की वास्तविक शक्ति इसके अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवारजन हैं। उन्होंने कर्मचारियों के साथ-साथ उनके जीवनसाथी, माता-पिता और बच्चों को भी इस परिसर की सफलता में समान भागीदार बताते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने विगत माह नैनीताल भ्रमण पर राष्ट्रपति महोदया के सफल प्रवास के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महोदया के भ्रमण के दौरान टीम भावना, समर्पण और समन्वय का श्रेष्ठ उदाहरण पूरे लोक भवन परिवार ने प्रस्तुत किया, जिसके लिए पूरा परिवार बधाई का पात्र है। इसी क्रम में, लोक भवन में दिलाए जा रहे वुशु प्रशिक्षण एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि लोक भवन परिसर में स्थापित बालिका आत्मरक्षा केंद्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, योग-ध्यान केंद्र और आरोग्य धाम जैसी सुविधाएँ कर्मचारियों के कल्याण के लिए हैं और इनका अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए।
राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि लोक भवन परिवार की कार्य-संस्कृति में ईमानदारी, पारदर्शिता, समयबद्धता, संवेदनशीलता और सुशासन सर्वोपरि रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर निर्णय और संवाद में जनता का विश्वास झलकना चाहिए ताकि लोक भवन की गरिमा बनी रहे। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव रीना जोशी, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव सहित लोक भवन के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.