भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ने अपने निजी भवन को पुनर्वास केंद्र के रूप में देने का लिया निर्णय

देहरादून। चमोली जनपद का नंदा नगर इन दिनों भूस्खलन और भूमि कटाव से जूझ रहा है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि कई परिवारों के घर उजड़ने की कगार पर हैं। इस कठिन समय में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली आगे आए हैं और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
मैंदोली ने न सिर्फ इस मामले को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचाया है, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी एक बड़ी पहल की है। मैंदोली ने बताया कि उनका घर कुन्तरी लगा फाली, साऊनटनोला में स्थित है, जहाँ पूर्व में डिग्री कॉलेज संचालित होता था। उन्होंने अपने इस जवाहर भवन को प्रभावित परिवारों के पुनर्वास केंद्र के रूप में उपलब्ध कराने की सहमति दी है। इस संबंध में उन्होंने नायब तहसीलदार नंदानगर से भी बात की है। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि नंदा नगर के हर परिवार को सुरक्षित छत मिले और सम्मानजनक जीवन मिले। यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका संघर्ष है और हम सब मिलकर इस संकट से बाहर आ सके।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.