विधानसभा सत्रः विपक्ष ने स्मार्ट मीटर व भू कानून प्रदेश सरकार को घेरा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हो चुकी है। प्रश्नकाल में बुधवार को विपक्ष स्मार्ट मीटर, भू कानून के मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है। इसके साथ ही कई विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। उत्तराखंड में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई सुबह ठीक 11 बजे शुरू हो चुकी है। मंगलवार को हुए राज्यपाल के बजट अभिभाषण के बाद आज बजट सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई है। विपक्ष के तमाम विधायक सरकार को प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस विधायक भुवन चंद कापड़ी, निर्दलीय विधायक उमेश कुमार सहित कई विधायक स्वास्थ्य, युवा कल्याण, खेल, खाद्य आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण के अलावा भू कानून और स्मार्ट मीटर पर सरकार को घेरने में लगे हैं। सदन में जाने से पहले कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि विपक्ष किसी भी तरह से सरकार और सत्ता पक्ष को रियायत देने के मूड में नहीं है। जिस तरह से कल बजट अभिभाषण में सरकार ने अपनी मनमानी की, विपक्ष के विधायकों की नहीं सुनी। तो वहीं आज प्रश्नकाल में विपक्ष पुरजोर तरीके से अपने मुद्दों को सदन में रखेगा।