अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरफ्तार, लाखों की कीमत के मोबाइल बरामद

1 min read

देहरादून। पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस लाख कीमत के बीस मोबाइल बरामद कर लिये। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पर स्पर्शी ने लिखित तहरीर दी की पलटन बाजार में शॉपिंग के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से सिल्वर कलर का आईफोन एप्पल कंपनी का चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के खुलासे तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के दिए गए निर्देशों पर कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने घटना स्थल के आसकृपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की तथा सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये से स्थानीय तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये आरोपियों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से घटना को अंजाम देने वाले तफज्जुल को पुलिस ने बारात घर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से इस मुकदमें में चोरी गए आई फोन एप्पल के साथ चोरी के कुल 20 एंड्राइड एवं आईफोन मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मौका देखकर मोबाइल फोनों की चोरी करता है, बरामद मोबाइल फोनों को उसने देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार एवं नजीबाबाद आदि शहरों में भीड़ भाड़ वाले स्थानों से चोरी किया। चोरी किये गए मोबाइलों को वह सस्ते दामों में राह चलते व्यक्तियों को बेच देता है तथा जो मोबाइल नहीं बिकते थे उन्हें वह झारखंड के रहने वाले अपने साथी सोनू को बेच देता है, जो उन्हें बंगाल तथा दिल्ली आदि शहरों में जाकर बेचता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.