मुख्यमंत्री धामी का प्रचार रथ पहुंचा कोटद्वार

कोटद्वार। उत्तराखंड में निकाय चुनाव में सीएम धामी लगातार रैली कर रहे हैं। ब्ड धामी बीजेपी के एकमात्र बड़े प्रचारक के रूप में मोर्चा संभाल रहे हैं। शुक्रवार को सीएम धामी ने कोटद्वार में जनसभा की यहां उन्होंने ऋतु खंडूरी की विधानसभा सीट में लोगों से वोट की अपील की।
सीएम ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में एक रैली को सम्बोधित किया। ये शहर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी विधायक हैं। सीएम धामी ने कहा कि वो सभी जगह जा रहे हैं और जनता उन्हें और बीजेपी उम्मीदवारों को भरपूर प्यार दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था। लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार नगर निगम में क्या खेल चलता था, इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं।
सीएम धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोभी पार्टी है। अपने व्यक्तिगत हितों और स्वार्थ के लिए वह सत्ता में आना चाहती है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों की भी तिलांजलि देने से पीछे नहीं हटते।
धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं उनको सिद्धि तक भी पहुंचा रहे हैं। हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है, उसका हम लोकार्पण भी अवश्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। बता दें कि बीजेपी ने कोटद्वार से मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रंजना रावत पर दांव खेला है। मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था। लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार नगर निगम में क्या खेल चलता था इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोभी पार्टी है। अपने व्यक्तिगत हितों और स्वार्थ के लिए वह सत्ता में आना चाहती है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों की भी तिलांजली देने से पीछे नहीं हटते।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं उनको सिद्धि तक भी पहुंचाते हैं। हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है उसका हम लोकार्पण भी अवश्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्र विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, लैंसडाउन क्षेत्र के विधायक महंत दिलिप रावत, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट,जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, चुनाव प्रभारी राकेश, विपिन कैंथोला, ऋषि कंडवाल, सुमवंत कोटनाला, आशा बनियाल, मोहन नेगी, शांतुन रावत, सुरेंद्र आर्य, पवन वर्मा, संजय रावत, हरिश सिंह, सिमरन, उमेश त्रिपाठी, राजगौरव नौटियाल, जंगबहादुर, जगमोहन रावत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.