उत्तराखण्ड में लगातार बढ़ रही बाहरी प्रदेशों के भिखारियों की संख्या

देहरादून। उत्तराखण्ड में बढ़ती भिखारियों की संख्या को लेकर कोई सर्वे नहीं कराया गया है। यहां पर अधिकतर बाहरी राज्यों के भिखारी भीख मांगने आते है और भीख मांगने के साथ साथ अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देते हैं लेकिन भिखारियों का सर्वे हो जाए तो यहां कुछ हद तक अपराधिक घटनाओं पर रोक लग सकती है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड के पडोसी राज्यों से भिखारी प्रतिदिन यहां आते है और लाखों रूपये की भीख प्रतिदिन उन्हें प्राप्त होती है। राजधानी देहरादून में कुल कितने भिखारी है इस सर्वे न तो कभी नगर निगम ने कराया और न ही कभी समाज कल्याण ने इस ओर कोई इस पर कार्रवाई की है।
उत्तराखण्ड में पड़ोसी राज्य के जनपद बिजनौर, सहारनपुर, दिल्ली व बिहार के लोग भीख मांगन के लिए देहरादून में आते है और लगभग लाखों रुपये की भीख इन्हें मिलती है। सैकड़ों की संख्या में यहां भिखारी पहंुचते हैं और प्रत्येक भिखारी लगभग 2 हजार रुपये प्रतिदिन भीख मांगता है। भीख मांगने वालों में महिला, पुरूष व बच्चे सभी शामिल है। दिव्यांग भीख मांगे तो वह बात अलग है लेकिन इस आसान काम को वह लोग भी परिवार सहित अपना रहे है जो हर तरह से स्वस्थ्य हैं।
भिखारी भीख मांगन के साथ साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है और फरार हो जाते हैं। नशे के अवैध कारोबार में भी यह भिखारी अपनी पूरी भूमिका निभा रहे हैं। भिखारी चरस व अफीम भी बेचने का काम कर रहे हैं।
राजधानी देहरादून व उत्तराखण्ड में बाहरी लोगों को लेकर विरोध हो रहा है। जो परिवार सहित उत्तराखण्ड में आ रहे है उनसे तो प्रदेश सुरक्षित रह सकता है लेकिन जो भीख मांगने आते है उनसे कैसे सुरक्षित हो सकता है। प्रदेश व प्रदेशवासियों की सुरक्षा को लेकर विभाग उदासीन हैं। बढ़ती भिखारियों की संख्या को लेकर नगर निगम व समाज कल्याण विभाग अनदेखी कर रहा है। न तो नगर निगम व न ही समाज कल्याण विभाग ने भिखारियों को लेकर कोई सर्वे कराया है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.