छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदेश भर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन
देहरादून। उत्तराखण्ड के महाविद्यालयों छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेश की राजधानी दून के डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने घंटाघर तक जुलूस निकाला। भारी संख्या में पहुंचे छात्रों को रोकने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। इस दौरान छात्रों ने काबीना मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
घंटाघर पर हंगामा कर रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस प्रयास करती रही। इसके बाद छात्र यही पर बैठ गए। छात्रसंघ चुनाव को लेकर केवल देहरादून ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार के शासनादेश के आधार पर जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है। किन्तु बावजूद इसके छात्र अब भी कॉलेजों में चुनाव कराने की मांग को लेकर अड़े है।