थार चालक ने डूयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को रौंदा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
1 min read
देहरादून। रविवार तड़के दून में थार चालक ने आराघर में ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। तीनों को घायलावस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने थार चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर निवासी ईसी रोड डालनवाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार तड़के करीब 3.45 पर आराघर टी जंक्शन पर चेकिंग ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी सिपाही सुगनपाल, सचिन व कमला प्रसाद ने आराघर टी जंक्शन में वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इसे दौरान एक वाहन को रोकने का प्रयास किया किन्तु थार वाहन चालक ने तीनों पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में उपचार के लिए तीनों को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने थार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।