मोदी के मन की बात सुन भाजपाईयों ने सदस्यता अभियान आगे बढ़ाया

1 min read

देहरादून। भाजपा ने आज राज्य के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हुए सदस्यता महाअभियान को आगे बढ़ाया है। इस दौरान मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसदों, मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों समेत सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में स्वच्छता के मुद्दे पर उत्तराखंड के गांव का जिक्र आने को गौरवशाली बताया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी कि देहरादून कैंट विधानसभा के शास्त्रीनगर में वार्ड 41 बूथ संख्या 16 में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं एवं जनसहभागिता के साथ मन की बात के 114 वें एपिसोड को सुना। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, यह हम सबके लिए बेहद संतोष की बात है कि विकास भी विरासत भी के जिस सिद्धांत पर चलने का जिक्र पीएम ने आज किया, उसपर चलते उत्तराखंड, सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार में आगे बढ़ रहा है। क्योंकि हमनें रेल, सड़क, हवाई कनेक्टिविटी को शानदार बनाया, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत और विकास की गति को तीव्र तो किया ही साथ ही चार धामों एवं मानसखंड मंदिर माला को भव्यता और दिव्यता को बढ़ाने का काम भी किया। उन्होंने पीएम द्वारा स्वच्छता को लेकर उत्तरकाशी ज़िले झाला गांव के प्रयासों के जिक्र को प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए गौरवशाली एवं प्रेरणादायक बताया। अब हम सबका भी प्रयास होना चाहिए कि विगत 10 वर्षों से जारी स्वच्छता की मुहिम को अधिक तेजी और व्यापकता के साथ हमेशा हमेशा के लिए जीवन का हिस्सा बनाए। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व निर्धारित सदस्यता महाअभियान में भाग लिया। जिसके तहत उन्होंने घर घर जाकर पार्टी और सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराकर लोगों को पार्टी से जोड़ा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, दायित्वधारी मुफ्ती मोहम्मद काश्मी, जिला महामंत्री विजेन्द्र थपलियाल, कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र ढिल्लो, सह-संयोजक तेजपाल सैनी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चौहान ने संगठन के आज हुए कार्यक्रमों को लेकर बताया कि मन की बात के साथ प्रत्येक बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता महाअभियान चलाया। जिसके तहत स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर घर जाकर मोदी जी की ताकत को बढ़ाने के लिए पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया गया। ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राथमिक सदस्यता दिलाने के साथ पार्टी और सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित किए गए और दीवार पर स्टीकर चिपकाए गए ।
इसी तरह मन की बात कार्यक्रमों के क्रम में केंद्रीय मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने बूथ 143 अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग, नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने विवेकानंद स्कूल आवास विकास कालोनी हल्द्वानी के बूथ नंबर 26, पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल देहरादून के बूथ नंबर 40, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने बूथ 10 जीएमएस रोड मंडल कैंट, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने लालचंद वाला खानपुर, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बूथ 66 डोभाल वाला, सुबोध उनियाल ने बूथ नंबर 124 यमुना कॉलोनी, प्रेमचंद अग्रवाल ने बूथ नंबर 85 सुमन नगर ऋषिकेश, गणेश जोशी में बूथ नंबर 122 भद्रकाली मंदिर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत में बोथ नंबर 170 हल्द्वानी, विशन चुंफाल ने बूथ नंबर 123 बिनकोट, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बूथ नंबर 142 अगस्त मुनि, राजेंद्र बिष्ट ने बूथ नंबर 192 भूमिया बिहार कुसुमखेड़ पर आयोजित मन की बात कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने बूथ नंबर 66 आवास विकास काशीपुर में जनता के मध्य आज का एपिसोड सुना।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.