तेलंगाना में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, आंध्र प्रदेश में भी बिगड़े हालात; पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की फोन पर बात
1 min read
नई दिल्ली। गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश कहर बनकर टूटी है। तेलंगाना में बारिश के चलते अब तक नौ लोगों के मौत की खबर है। वहीं आंध्र प्रदेश में भी बारिश आफत बनी है। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की है और केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
पीएम मोदी ने संकट से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। भारी बारिश के बाद पीएम मोदी ने आंध्र और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बात की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को उनके राज्यों में भारी बारिश के बाद उत्पन्न संकट से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर दोनों मुख्यमंत्रियों- आंध्र प्रदेश के एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के ए रेवंत रेड्डी से फोन पर बात की।