उपराष्ट्रपति का दो दिवसीय उत्तराखण्ड का दौरा कल से
1 min readदेहरादून। उपराष्ट्रपति 31 अगस्त से 01 सितंबर तक उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति सीएसआईआर-आईआईपी, देहरादून में वैज्ञानिकों, संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वो भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून का दौरा करेंगे और एम्स, ऋषिकेश के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दौरे के दौरान उत्तराखंड के देहरादून में स्थित वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वैज्ञानिकों, संकाय सदस्यों और छात्रों से बातचीत करेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन श्री धनखड़ देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय, जाएंगे। उपराष्ट्रपति ऋषिकेश में एम्स का दौरा भी करेंगे, जहां वे संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों से बातचीत करेंगे।