सहकारी समितियों में आरक्षण महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धताः भट्ट

देहरादून। भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सहकारी समितियों मे महिलाओं को आरक्षण पार्टी की मातृ शक्ति के सशक्तिकरण को भाजपा की प्रतिबद्धता का कदम है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रदेश वासियों की ओर से आभार जताया। पार्टी मुख्यालय मे पत्रकारों के सवालों पर जानकारी देते हुए भट्ट ने कहा कि भाजपा की कल दिल्ली में लोकसभा चुनाव परिणाम, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के साथ उपचुनावों आदि महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बैठक होने जा रही है। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी सांसद शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि कल केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के नई दिल्ली स्थित आवास में यह बैठक होगी। जिसमे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ 5 लोकसभा एवम 3 राज्यसभा सांसद सहभागिता करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनावों परिणामों को लेकर चर्चा के अतिरिक्त पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा, साथ ही उपचुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने के अलावा आने वाले निकाय एवं पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने अपने 4 दिवसीय बद्रीनाथ दौरे को लेकर पूछे गए सवालों को लेकर उन्होंने जवाब दिया कि वहां के जमीनी हालत पार्टी उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी की उपचुनाव में बड़ी जीत का स्पष्ट इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी और स्वयं उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की। वहां संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता कमल खिलाने के लिए प्रयासों में जुटा है । वह सभी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं मतदान के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने मंगलोर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दावों को दरकिनार करते हुए कहा, हम सौ फीसदी ये सीट भी जीतने जा रहे हैं । क्योंकि स्थानीय जनता भी अपने विकास के लिए वोट करेगी और पीएम मोदी तथा सीएम धामी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार विकास की गारंटी है। उपचुनाव में सभी जानते हैं कि सरकार किसकी है और विधायक सत्ताधारी पार्टी का होने से विकास कार्यों तेजी से आगे बढ़ाना आसान हो जाता है। स्टार प्रचारकों के दौरों को लेकर उन्होंने कहा, संगठन उनके दौरों के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटा है।  26 जून को नाम वापिसी के बाद स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम दोनो क्षेत्रों में शुरू हो जाएंगे । उन्होंने बताया, बद्रीनाथ सीट पर कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत श्री भरत सिंह रावत एवं अन्य विधायकों के साथ प्रचार की कमान संभाले हैं। वहीं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी 3 जून के बाद बद्रीनाथ सीट पर मोर्चा संभालेंगे। साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी वहां 3 से 5 जून तक दौरा करेंगे। इसके साथ ही डाक्टर निशंक एवं त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे भी निश्चित हो गए हैं। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी एवं केंद्र से आने वाले प्रचारकों के कार्यक्रमों को लोकसभा प्रभारी अंतिम रूप दे रहे है। इसी तरह डबल इंजन सरकार की सभी योजनाएं महिला हित को केंद्र में रखते हुए ही धरातल पर उतारने का काम किया हैं। चाहे जनधन योजना हो, चाहे मुद्रा लोन हो, चाहे शौचालयों का निर्माण हो, चाहे निशुल्क राशन की बात हो, चाहे ड्रोन या 3 करोड़ लखपति योजना, चाहे पीएम आवास योजना, चाहे आयुष्मान योजना हो, या इसी तरह की अनेकों योजनाएं हैं ।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.