दूसरे चरण का मतदान: 88 सीटों पर 60.96 प्रतिशत मतदान
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें से पिछली बार 52 पर भाजपा और 22 पर कांग्रेस जीती थी। शाम सात बजे के आंकड़ों के मुताबिक कुल 60.96 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 सीटों पर हुए मतदान के नए आंकड़े जारी कर दिए। इसके मुताबिक, शाम सात बजे तक कुल 60.96% मतदान हुआ। इन सीटों पर पिछली बार 70.09 फीसदी मतदान हुआ था। इसके ये मायने हैं कि इस बार इन 88 लोकसभा सीटों पर करीब नौ फीसदी कम मतदान हुआ है। शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग के साथ ही अब 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है।
महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत कोई भी संविधान नहीं बदल सकता। उन्होंने कहा कि यह सरकार महिलाओं के हितों की रक्षा भी करती रहेगी। अमरावती समेत महाराष्ट्र की आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इससे पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी। इसके जवाब में राणा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनके भाई और परिवार के सदस्य के रूप में उनके साथ हैं और कोई भी संविधान को नहीं बदल सकता।
दूसरे चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश भर में जिन्होंने भी मतदान किया है, उन सभी लोगों का आभार। एनडीए के मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को निराश करता है। जनता एनडीए का सुशासन चाहती है। युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।
कर्नाटक में वोट देने या न देने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई। शुक्रवार को चामराजनगर जिले के इंडिगानाथ गांव में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें नष्ट कर दी गईं। जिला प्रशासन के अनुसार, पर्याप्त बुनियादी ढांचे के विकास की कमी के कारण लोगों ने दिन में ही चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया था लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद चुनाव शुरू हुआ। एक समूह मतदान करना चाहता था तो एक दूसरा समूह चुनाव का बहिष्कार कर रहा था, इसी वजह से दोनों पक्षों में हंगामा हो गया और उन्होंने ईवीएम नष्ट कर दिया और पथराव भी किया।