योग शिविर में प्रतिभागियों ने दिखाया भारी उत्साह
1 min read
रुद्रप्रयाग। पुलिस विभाग के तत्वाधान में गुलाबराय मैदान में चलाए जा रहे योग शिविर के चौथे दिन प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न सूक्ष्म योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। साथ ही कमर दर्द और शारीरिक थकान को दूर करने के लिए विशेष स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी सिखाई गईं।
शनिवार को चौथे दिन पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्ड़ियाल की उपस्थिति में योग शिविर लगाया गया। इस अवसर पर सीओ ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली अत्यंत तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण होती है। कठिन ड््यूटी के बीच मानसिक एकाग्रता और धैर्य बनाए रखने के लिए योग एक अनिवार्य माध्यम है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी योग को मात्र शिविर तक सीमित न रखकर अपनी दैनिक दिनचर्या का स्थायी हिस्सा बनाएं।
शिविर में मुख्य योग प्रशिक्षक मुख्य आरक्षी दौलत सिंह एवं आरक्षी आलोक रावत ने प्राणायाम का महत्व श्वसन तंत्र की मजबूती और मानसिक शांति के लिए भस्त्रिका, कपालभाति और अनुलोम-विलोम का गहन अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि सही विधि से किया गया प्राणायाम रक्तचाप को नियंत्रित करने और तनाव मुक्ति में रामबाण सिद्ध होता है। योग शिविर के चौथे दिन का विधिवत समापन गायत्री मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ किया गया। शिविर में जनपद के विभिन्न थानों एवं शाखाओं के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग की बारीकियों को सीखा जा रहा है।
