शासन ने देहरादून डीएम को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

देहरादून। आईएएस अधिकारी और वर्तमान में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को शासन ने नोटिस भेजा है। देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल पर आरोप है कि जब 12 जून को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला देहरादून के दौरे पर आए, तो उन्होंने उचित सम्मान प्रोटोकॉल मानकों का उल्लंघन किया।
इसके अलावा देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को फोन पर उचित सम्मान जनक तरीके से जानकारी ही नहीं दी। इसीलिए सचिव विनोद कुमार सुमन ने डीएम को जवाब तलब किया है। डीएम देहरादून को लोकसभा अध्यक्ष के स्टाफ ने दो दिन मोबाइल और टेलीफोन पर 7 फोन किए गए, लेकिन आरोप है कि उन्हें मीटिंग में व्यस्त होने की बात कहकर अनसुना कर दिया गया। ये फोन मोबाइल और लैंडलाइन पर किए गए थे। 10 जून 11 जून के बाद में सीएम ऑफिस को ये प्रकरण बताया गया। इसके बाद डीएम देहरादून ने कॉल बैक किया। आरोप है कि डीएम का व्यवहार भी बेहद खराब था। डीएम लोकसभा अध्यक्ष को रिसीव करने भी नहीं पहुंचे थे।
प्रोटोकॉल सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि इस मामले में जिलाधिकारी से जवाब मांगा था। जिलाधिकारी देहरादून ने इसका जवाब दे दिया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि जवाब देने के बाद आगे की क्या प्रक्रिया होगी। उधर इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी देहरादून को फोन किए जाने के बाद फोन का कोई भी उत्तर नहीं दिया गया है। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बीते दिनों 12 जून को मसूरी स्थित प्रशासनिक अकादमी में 127 वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान एलबीएस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों को उन्होंने संबोधित भी किया था। आरोप है कि इस दौरान देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल की तरफ से लोकसभा स्पीकर को जो प्रोटोकॉल मिलने चाहिए थे, वो नहीं मिले।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.