उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी
1 min read
देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह से ही कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश लगातार जारी रही। सबसे अधिक वर्षा चकराता में 44 मिमी ,काशीपुर में 33 मिमी ,चंपावत में 24 मिमी , टनकपुर में 23 मिमी श्रीनगर में 15 मिमी , खटीमा में 15 मिमी, रुद्रपुर में 13 मिमी,पंचेश्वर में 13 मिमी ,मुक्तेश्वर में 12 मिमी , हल्द्वानी में 10.5 मिमी ,लक्सर में 10 मिमी विकास नगर में 12.5 मिमी सहित प्रदेश के तमाम इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा रिकॉर्ड हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन घंटे में प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी ,देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी ,अल्मोड़ा, चमोली , बागेश्वर , नैनीताल ,चंपावत ,हरिद्वार, उधम सिंह नगर , रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में अगले कुछ घंटे के भीतर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं इन सभी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र दौर और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं ,कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उत्तरकाशी ,देहरादून ,टिहरी , पौड़ी ,रुद्रप्रयाग ,नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा , वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है ,इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
राज्य के अल्मोड़ा ,बागेश्वर ,पिथौरागढ़ ,उधम सिंह नगर, हरिद्वार और चमोली जिले में में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा ,गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्ष के तीव्र से अतीत तीव्र के होने की संभावना है ,इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश और लैंडस्लाइड के कारण 36 मोटर मार्ग बंद
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। पौड़ी गढ़वाल में मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड के कारण जिले के 36 मोटर मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।
इसके अलावा पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में बह रही अलकनंदा नदी का जलस्तर 533 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान के करीब है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी और नालों के आसपास जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बंद मोटर मार्गों को शीघ्रता से खोलने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।