आईएस आशीष चौहान को मिली बड़ी जिम्मेदारी

1 min read

देहरादून। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और पौड़ी जैसे महत्वपूर्ण जिलों में जिलाधिकारी पद पर रहने के बाद 2012 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष चौहान को खेल और नागरिक उड्डयन की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आशीष चौहान को उत्तराखंड सिविल एविएशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी यूकाडा जैसे डिपार्मेंट का सीईओ बनाया गया है।
पिछले 5 सालों से भी ज्यादा समय उत्तराखंड राज्य के सीमांत और पर्वतीय जिलों में अपनी सेवाएं देने वाले आईएएस अधिकारी आशीष चौहान को अब लंबे समय बाद वापस राजधानी देहरादून में दो महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने का जिम्मा दिया है। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष चौहान अपनी कार्यशैली और सरल स्वभाव के चलते जनता के बीच लोकप्रिय हैं। उत्तरकाशी डीएम रहते हुए उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। इस दौरान आशीष चौहान की मेहमान नवाजी और जिले में पर्यटकों के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तरकाशी से सुखद अनुभवों के साथ लौटे स्पेन के एक नागरिक ने स्पेन की एक बेनाम पहाड़ी का नाम डॉक्टर आशीष चौहान के नाम से कर दिया।
इसके अलावा उत्तरकाशी से पिथौरागढ़ गए आशीष चौहान ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए। इस दौरान उन्होंने सरकारी ऑर्गेनिक ब्रांड रिलायंस की शुरुआत की। पहाड़ी अंजीर को एक नई पहचान दी। इसे स्थानीय महिलाओं के रोजगार से जोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारी आशीष चौहान की इस पहल को अपने लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात में साझा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर जिलाधिकारी आशीष चौहान के इन प्रयासों को एक बड़ी मिसाल बताया। इसके बाद पौड़ी जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी आशीष चौहान के कंधों पर रही। जहां उन्होंने बतौर जिलाधिकारी रहते हुए अंतिम छोर के लोगों तक पहुंचने की कोशिश की। उन्होंने रात-रात भर पहाड़ी गांवों में जाकर चौपाल लगाई। लोगों की समस्या सुनी।
अब आशीष चौहान को उत्तराखंड सिविल एविएशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी यूकाडा जैसे डिपार्मेंट के सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस समय ये विभाग हेलीकॉप्टर हादसों की खबरों के कारण चर्चाओं में है। बता दें कि इससे पहले भी आशीष चौहान के पास सीईओ यूकाडा  की जिम्मेदारी रह चुकी है। आशीष चौहान  कहा कि विभाग में सब कुछ सामान्य है। पूर्व में जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हुई हैं उन पर जांच चल रही है। जिस पर वह डीजीसीए का पूरा सहयोग करेंगे। वे पूरा प्रयास करेंगे कि उत्तराखंड में हेली सेवाएं सुगम और सुरक्षित हो।
यही नहीं आईएएस अधिकारी आशीष चौहान को निदेशक खेल विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में उत्तराखंड ने 38 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की है। जिसके बाद प्रदेश में खेलों के प्रति एक बेहतरीन माहौल विकसित हुआ है। बीते कुछ महीनो में उत्तराखंड में खेलों के क्षेत्र में कई अत्यधिक और वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हुए हैं। जिनके उपयोग और मेंटेनेंस की बड़ी जिम्मेदारी खेल विभाग के ऊपर है। ऐसे में चार्ज संभालने के बाद आईएएस अधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि नेशनल गेम्स में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में विकसित की गई खेल अवस्थनाएं और उनके खिलाड़ियों के प्रति बेहतर उपयोग के साथ-साथ उनके मेंटेनेंस विभाग की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा उनकी पूरी कोशिश होगी कि इन खेल अवस्थनाओं को राज्य के खिलाड़ियों के साथ साझा किया जाये। जिससे प्रदेश में खेल और खिलाड़ी को मजबूत किया जा सके।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.