एक शख्श से ओटीपी मांगकर उसके साथ एक लाख की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

1 min read

श्रीनगर। कोटद्वार के एक शख्स से ओटीपी मांग कर एक लाख रुपए ठग लिए गए। हालांकि, अब पुलिस ने ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पौड़ी पुलिस ने ओटीपी के माध्यम से एक लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। इस मामले में बीती 14 अप्रैल 2025 को कोटद्वार निवासी मनोज शर्मा ने पुलिस में एक शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ओटीपी मांग कर उनके बैंक खाते से 1,03,000 की ऑनलाइन ठगी कर ली है। इस पर कोटद्वार कोतवाली में बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अभियोग दर्ज किया गया। पौड़ी गढ़वाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान ठगी की रकम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर होना पाया गया। गहन जांच के बाद पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग सुहेल खान को बुलंदशहर (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी सुहेल ने बताया कि वो 12वीं तक पढ़ा हुआ है और बीते एक साल से लगातार साइबर ठगी कर रहा है। उसने विभिन्न बैंकों में 22 से ज्यादा खाते खुलवाए हैं। जिनका इस्तेमाल ठगी की रकम को ट्रांसफर करने में करता था। वो दिल्ली में लगातार अपने पते और मोबाइल नंबर बदलता रहता था। ताकि, पुलिस से बच सके. आरोपी सुहेल ने स्वीकार किया है कि उसने साइबर ठगी करने का प्रशिक्षण भी लिया है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.