चलती बाइक बनी आग का गोला, सवार पति-पत्नी ने कूदकर बचाई जान

बेरीनाग। गुरूवार दोपहर नया बाजार में गंगोलीहाट मोटर मार्ग पर एक पल्सर बाइक में सवार होकर पति पत्नी मुवानी से गणाई गंगोली को जा रहे थे। तभी अचानक चलती बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगने के बाद बाइक सवार मुवानी निवासी ललित ने बाइक रोक दी। जिसके बाद उतर कर अपनी जान बचाई। इस बीच बाइक सड़क पर गिरी तो आग गोला बनकर धू धूकर जलनी शुरू हो गई।
जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने हाईवे पेट्रोलिंग की टीम 112को सूचना दी। सूचना मिलते ही हाईव पेट्रोलिंग की टीम प्रभारी रवीन्द्र पांगती थानाध्यक्ष महेश जोशी सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. मौक पर मौजूद व्यापारी सूरज बोरा और पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देकर आधे घंटे बाद पानी और अन्य सनसाधनों से आग पर काबू पाया। आग लगने से बाइक जलकर खाक हो गई. गनीमत रही आग समय से बुझ गई नहीं तो पास में एक होटल बारात घर और वर्कशॉप सहित कई दुकानें थी।
आग बुझाने में 112 हाईवे पेट्रोलिंग की टीम प्रभारी रवीन्द्र पांगती, नीरज बिष्ट, नीरज चंद, अमरीश आदि मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि मुवानी निवासी ललित अपनी पत्नी के साथ गणाई जा रहा था। अचानक बेरीनाग में आग का गोला बनी बाइक से लोग दहशत में आ गये। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया घटना के संदर्भ में कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.