किताब विक्रेताओं की मनमानी के खिलाफ धरना दे रहे अधिवक्ता को पुलिस ने उठाया

देहरादून। स्कूलों की फीस वृद्धि व किताब विक्रेताओं की मनमानी के खिलाफ धरना दे रहे अधिवक्ता को पुलिस ने उठाकर रायपुर रोड पर छोड दिया। शुक्रवार को स्कूलों की फीस वृद्धि व किताब विक्रेताओं की मनमानी के खिलाफ अधिवक्ता पंकज क्षेत्री ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। उनका कहना था कि स्कूल प्रबंधकों के द्वारा प्रत्येक वर्ष फीस में अत्यधिक वृद्धि की जाती है जिससे अभिभावकों शोषण होता है। लेकिन बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए अभिभावक इनका शोषण झेलते हैं तथा विरोध नहीं कर पाते हैं। वहीं किताब विक्रेताओं भी किताब कापियों के दामों में वृद्धि करने के साथ ही नकली प्रकाशकों की किताबें बेच रहे है। जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। पंकज क्षेत्री के धरने की सूचना जब पुलिस प्रशासन को मिली तो काफी संख्या में पुलिस जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंची और उन्होंने वहां से पंकज क्षेत्री को जबरन धरने से उठा दिया और उसको वहां से रायपुर रोड स्थित एकता विहार के बाहर छोड दिया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.