कुट्टू आटे खाने से लोग हो रहे बीमार, सतर्क रहें

देहरादून। चैत्र नवरात्रि में देहरादून में कुट्टू के आटे के सेवन से कई लोग बीमार पड़ गए हैं, जिस कारण पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सोमवार को जिला मुख्यालय में दुकानों में चेकिंग कर पुलिस ने जानकारी मांगी। पुलिस ने लोगों ने कुट्टे के आटे की प्रमाणिकता के बाद ही उसका सेवन करने की अपील की।
कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली मनोज नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने किराना स्टोरों में कुट्टू के आटे के बारे में जानकारी मांगी। साथ ही दुकानदारों को भी कालातीत कुट्टू का आटा नहीं बेचने के निर्देश दिए। उधर, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ में भी पुलिस ने संबंधित बाजारों में राशन की दुकानों में कुट्टू के आटे की बिक्री की जानकारी ली। कोतवाल मनोज नेगी ने बताया कि नगर क्षेत्र में किसी भी दुकान पर कुट्टू के आटे की बिक्री नहीं होने की बात सामने आई है। दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा विभाग के अभीहित अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्र में कुट्टू के आटा व अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर तल्लानागपुर क्षेत्र के दुर्गाधार चोपता में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी ने टीम के साथ सभी दुकानों का निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों से अपील की कि क्षेत्र में कुट्टू के आटे की बिक्री ना की जाए। कुट्टू के आटे के इस्तेमाल से आम जनमानस अस्वस्थ हो रहा है, अगर किसी भी दुकानदार के पास कुट्टू का आटा पाया जाता है तो उस दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही करके उस दुकान को सील कर दिया जाएगा।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.