हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

1 min read

हरिद्वार। रुड़की क्षेत्र में हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई।कार में सवार यात्रियों ने बमुश्किल कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कार में लगे सीएनजी सिलेंडर को फटने से भी बचा लिया। किन्तु इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
े.बीती देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुरिया स्कूल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते  कार आग का गोला बन गई। जिसके बाद कार में सवार यात्रियों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। इसकी जानकारी  मौके पर मौजूद लोगों ने  फायर स्टेशन रुड़की को दी। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही कार में लगे सीएनजी फिटेड सिलेंडर को भी फटने से बचा लिया। यदि सीएनजी सिलेंडर फट जाता तो आसपास अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले सकता था और बड़ी घटना भी हो सकती थी। इस घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। कार दिनेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा चला रहा था.वाहन चालक द्वारा बताया कि वह सोनीपत हरियाणा से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुरिया स्कूल के सामने पहुंचे तो एक राहगीर पुलिसकर्मी द्वारा हमारे वाहन को ओवरटेक कर रोका गया और बताया गया कि उनकी कार से भयंकर धुआं निकल रहा है। जैसे ही कार को रोका और नीचे उतरे तो आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। कार में सवार सभी यात्रियों ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.