छात्र पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पांच अन्यों की तलाश जारी

1 min read

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मौका पाकर पांच अन्य भागने में कामयाब रहे। जिन्हे पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर ज्वालापुर सराय रोड पर बी. फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल पर स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में लाठी-डंडों से हमला किया था। इससे पहले की कोई उसे बचाने का प्रयास करता, हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। उज्जवल मूल रूप से कैराना शामली उत्तर प्रदेश का निवासी है। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से दहशत फैल गई थी। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने तत्काल आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। देर रात सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट और उनकी टीम ने ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के समीप नहर पटरी मार्ग पर हमलावरों की घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया। तभी हमलावरों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में निष्कर्ष त्यागी  निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। जबकि उदयराज, निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उनके कई साथी भागने में कामयाब रहे। घायल निष्कर्ष त्यागी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी समेत कई अधिकारियों ने पहले मुठभेड़ स्थल का जायजा लिया और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर घायल निष्कर्ष त्यागी से पूछताछ की। पूछताछ में यह सामने आया कि निष्कर्ष त्यागी और उदय राज दोनों के पिता आइटीबीपी दिल्ली में हैड कांस्टेबल हैं। सभी आपस में दोस्त हैं और घूमने फिरने का इरादे से स्कॉर्पियो में हरिद्वार पहुंचे थे। उनके कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद हुई हैं। देर रात तक फरार हमलावरों की तलाश चल रही है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.