क्षेत्र के होली मिलन समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत

देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने अपनी विधान सभा क्षेत्र के श्रीनगर में आयोजित भव्य होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की भी उपस्थिति रही। दोनों ने नेताओं ने सभी को होली की बधाई दी। अलकनंदा के तट पर आयोजित इस कार्यक्रम में होली के फाग गीतों के साथ ही सौहार्द की मिठास व लोक परंपराओं का सांस्कृतिक सामर्थ्य से उपजी अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली ने हर किसी को गौरवान्वित कर दिया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा रावत ने कहा कि हमारी लोक परंपराएं व सांस्कृतिक विरासतें सदा से ही मानव हितों की पक्षधर रही हैं। हर किसी को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। हमारे त्यौहार ही समाज में सौहार्द का वातावरण बनाते हुए उर्जा का संचार करते हैं। प्रगति की राह और प्रशस्त करते हैं। रंगों के पर्व पर अपने नेताओं को अपने बीच पाकर पूरा श्रीनगर अबीर और गुलाल व फूलों की खुश्बू से दिन भर महकता रहा। इस दौरान मातृशक्ति का उल्लास भी देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम में शामिल भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, माया उपाध्याय, जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, मथुरा सिंह रावत, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, विपिन मैठाणी, जितेंद्र रावत, वासुदेव कंडारी, पंकज सती आदि बताते हैं कि श्रीनगर के जनमानस ने पूरे मनोयोग से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में हमारे जनप्रिय नेता डा धन सिंह रावत व सांसद अनिल बलूनी जी की उपस्थिति से कार्यक्रम की रौनक व जनमानस का उल्लास कई गुना बढ़ा है। इसके लिए वह अनंत शुभकामनाओं के साथ ही अपने मार्ग दर्शकों के प्रति कृतज्ञता भी प्रकट करते हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.