जन समस्याओं का समय पर रहो रहा निस्तारण: बहुगुणा

रुद्रप्रयाग। प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ‘सरकार जनता के द्वार‘ कार्यक्रम के तहत खांखरा में समस्याओं को सुना। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया, जबकि कुछ मामलों को संबद्ध विभागों को प्रेषित करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें और किसी भी समस्या के समाधान में अनावश्यक विलंब न हो।
कार्यक्रम में ग्राम वासी कठैतगांव बैरांगणा, आंकसेरा, जोला, स्यूंणी के ग्रामीणों ने बताया कि गैस को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रमोद सिंह नेगी ने खांखरा में कूड़े निस्तारण के उचित प्रबंधन की मांग की तथा ग्राम पंचायत खांकरा के रामपुर निवासियों ने कई मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें खांकरा पौड़ी खाल मोटर मार्ग निर्माण के दौरान कटिंग से निकले मलबे, मोटर मार्ग से गांव की पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है। खांकरा निवासियों ने बताया कि सिरोहबगड़ स्लाइडिंग के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग डायवर्ट हो रहा है, जिससे खांकरा सहित बच्छणस्यूं क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग से कट जाएगा जिससे कि बाईपास पुल बनाकर खांकरा को जोड़ने की मांग की गई। क्षेत्रवासियों ने प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए समाधान की मांग की। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जल संस्थान, लोनिवि, सिंचाई विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समाधान प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और सभी विभागों को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर त्वरित निस्तारण करना चाहिए।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सरकार ग्रामीणों की समस्याओं का उचित निस्तारण तत्परता से किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं, उन समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। इस दौरान कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी ने प्रभारी मंत्री का जनपद आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री के कुशल निर्देशन में जनपद विकास के पथ पर अग्रसर है तथा सरकार द्वारा बच्छणस्यूं पट्टी को दो सौगातें उपलब्ध कराई गई है जिसमें पलायन आयोग द्वारा बच्छणस्यूं पट्टी को चुना गया है तथा जलागम प्रबंधन परियोजना के तहत इस क्षेत्र को चुना गया है जिसमें 21 ग्राम पंचायतें शामिल हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को जलागम प्रबंधन का लाभ उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए एनआरएलएम के तहत महिला समूहों द्वारा बेकरी प्रोडक्ट के तहत बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने महिलाओं को उचित प्रशिक्षण कराए जाने की बात कही गई जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकें। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजपा भारत भूषण भट्ट, प्रदेश संगठन मंत्री, व्यापार प्रकोष्ठ बुद्धि बल्लभ ममगाईं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, मंडल अध्यक्ष शशि नेगी, मंडल अध्यक्ष बबीता कप्रवाण, सभासद सुरेंद्र रावत, प्रधान खांकरा कैलाश, अमित प्रदाली, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।