उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से हुईं शुरू

1 min read

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज, 21 फरवरी से शुरू हो गई हैं। ये परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। इस बार परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए धारा 163 लागू की गई है। साथ ही 100 मीटर की परिधि में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इस साल कुल 2 लाख 23 हजार 387 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें 10वीं के 1,13,688 और 12वीं के 1,09,699 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों में सभी परीक्षार्थी समय से पहुंच रहे हैं और उन्होंने परीक्षा की पूरी तैयारी की है। हालांकि, कई छात्रों में प्रश्न पत्र को लेकर हल्का तनाव और उत्सुकता भी देखी जा रही है।
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 21 फरवरी को 12वीं कक्षा की हिंदी व कृषि विषय की परीक्षा आयोजित की गई। शनिवार से 10 वीं की हिंदी की परीक्षा भी शुरू हो जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने बताया कि उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है। हालांकि, प्रश्न पत्र को लेकर थोड़ा तनाव और उत्सुकता बनी हुई है। परीक्षा के पहले दिन सभी केंद्रों पर व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।

245 परीक्षा केंद्र, 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील घोषित
रामनगर। प्रदेश भर में इस बार कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा, 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षाओं को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।

सख्त निगरानी और पारदर्शी परीक्षा की प्राथमिकता
रामनगर। बोर्ड सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता और नकल-विहीन परीक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि सभी छात्रों को निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिल सके।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.