दूसरे दिन  सदन में प्रीपेड मीटर को लेकर विपक्ष का हंगामा

देहरादून। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन बुधवार को विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जोरदार तकरार देखने को मिली। सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग पर अड़े विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया वहीं बीते कल विधायक मदन बिष्ट और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद के बीच हुई तकरार को लेकर सत्ता पक्ष ने अमर्यादित व्यवहार करने को लेकर विपक्ष से माफी मांगने की मांग की। यही नहीं प्रीपेड मीटर का विरोध कर रहे विपक्ष द्वारा सभी काम रोक कर इस पर चर्चा करने की मांग की। जिसे अस्वीकार करने पर सदन के अंदर और बाहर कांग्रेसियों ने खूब हंगामा व धरना प्रदर्शन किया।
आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में सत्र की अवधि कम रखने का मामला उठाया और कहा कि एक दिन में 1 घंटे में किस तरह से विपक्ष द्वारा लगाये गये सवालों का जवाब सरकार दे सकती है। जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने व सुनने के लिए सरकार तैयार क्यों नहीं है। इस पर संसदीय मंत्री प्रेमचंद ने कहा कि सत्र का समय बिजनेस के हिसाब से तय किया जाता है इस पर विपक्ष के विधायक भड़क उठे और उन्होंने सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.