सैनिक कॉलोनी से रेस्क्यू किया अजगर

नैनीताल। जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की सैनिक कॉलोनी से अब तक का सबसे लंबा व वजनदार अजगर पाइथन को रेस्क्यू किया है। जिसका वजन 1 क्विंटल 75 किलो से ज्यादा बताया गया। जबकि लंबाई 20 फीट से ज्यादा है।
तराई पश्चिमी के मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी वाले इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आती रहती है, जिनको तराई पश्चिमी विभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आजाद किया जाता है। वहीं तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी कि तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस आया है, इस सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया। तालिब ने बताया कि उन्होंने आज तक सैकड़ों की संख्या में पाइथन को रेस्क्यू किया है, लेकिन यह अब तक का इस क्षेत्र का सबसे लंबा और वजनदार पाइथन है जो पहली बार पकड़ा गया है। वहीं तराई पश्चिम के रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि इतना बड़ा पाइथन जिसका वजन 1 क्विटंल 75 किलो से ज्यादा और लंबाई 20 फीद से ज्यादा है। इतना लंम्बा व वजन का पायथन पहली बार रेस्क्यू किया गया है। जिसको अब घने जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.