अखिल गढ़वाल सभा ने हर्षोल्लास के साथ मनाई बसंत पंचमी

देहरादून। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अखिल गढ़वाल सभा भवन नेशविला रोड देहरादून में सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। सभा भवन स्थित रामेश्वर मंदिर में सभा के मुख्य आचार्य पंडित दामोदर प्रसाद सेमवाल ने सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ मां सरस्वती का ध्यान एवं ध्वज पूजन करते हुए ध्वज स्थापित किया गया उसके तत्पश्चात मीठा चावल (खुसका) प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।
सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि  बसंत पंचमी का महत्व हमारे पहाड़ की संस्कृति में बहुत ही महत्वपूर्ण है इस विशेष दिन पर हम अपने घरों में मुख्य द्वारों में गाय के गोबर से जौ लगाते थे साथ ही होलिका दहन के लिए आज ही ध्वज भी लगा देते हैं। सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हम अपने गांव में सभी स्कूली छात्र छात्राएं इकट्ठा होकर पीले वस्त्र धारण करके मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते थे और आपस में मिलकर प्रसाद के रूप में हलवा मीठा चावल बनाते थे और वितरित करते थे। आज सभा भवन में मीठा चावल वितरित करते हुए गांव की याद ताजा हो गई। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना, उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी, सह सचिव संतोष गैरोला, प्रबंध सचिव वीरेंद्र असवाल, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, पंडित दामोदर प्रसाद सेमवाल, हितकारी संस्था के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, चंदन सिंह राणा, कृष्ण मोहन बहुगुणा, सतीश थपलियाल, किरण खंडूरी, महेंद्र चमोली, नितिन बिष्ट, सच्चिदानंद डोभाल आदि उपस्थित थे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.