ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

1 min read

देहरादून। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) की रोकथाम के लिए प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी जिलों को रोकथाम व बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आइसोलेशन बेड व ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। हालांकि, उत्तराखंड में अभी तक एचएमपीवी का कोई मामला सामने नहीं आया है। सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा व निमोनिया रोगियों के उपचार के लिए आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा गया है।
इसके अलावा सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों के साथ चिकित्सा उपकरण, डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। चिकित्सालय और समुदाय स्तर पर इन्फ्लूएंजा व सर्दी खांसी, बुखार, निमोनिया से पीड़ित मरीजों को सघन निगरानी की जाएगी। बच्चों व बुजुर्गों के साथ किसी अन्य गंभीर रोग से ग्रसित मरीज विशेष सावधानी बरतें, छींकते व खांसते समय नाक व मुंह को ढकने के लिए रुमाल और टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, साबुन से हाथों को धोएं, सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण होने पर डॉक्टरों से परामर्श लें, वायरस के लक्षण पाए जाने पर दूसरे लोगों से दूरी बनाएं। इस्तेमाल किए गए टिश्यू पेपर व रुमाल का दोबारा उपयोग न करें, हाथ मिलाने से परहेज करें, संक्रमित लोगों से नजदीकी संपर्क से बचें, बिना डॉक्टरों के परामर्श से कोई दवा का इस्तेमाल न करें, बार-बार आंख, नाक, व मुंह को छूने से बचें। जिन लोगों को पहले से कोमोरबिडिटी है या किसी गंभीर रोग का शिकार रहे हैं जिसने इम्युनिटी बहुत बिगाड़ दिया है उन्हें मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण को लेकर आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। एचएमपीवी संक्रमित मरीजों के लिए 27 बेड आरक्षित किए गए हैं। जिनमें आठ बेड बच्चों व 19 वयस्कों के लिए हैं। मेडिसिन, बाल रोग व माइक्रोबायोलाजी विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे। वहीं, जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दस बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। मेडिसिन व बाल रोग विभाग के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.