दिल्ली में प्रदूषण के बाद पर्यटकों ने किया उत्तराखंड का रुख

1 min read

देहरादून। दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ) के के मुताबिक दिल्ली में शनिवार सुबह 6 बजे औसतन एक्यूआई 419 दर्ज किया गया और जो वायु प्रदूषण की श्गंभीरश् श्रेणी में आता है। जिसके बाद लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से सरकार चिंतित दिखाई दे रही है। सरकारी दफ्तरों की छुट्टी या वर्क फ्रॉम होम या 12वीं तक स्कूलों को ऑनलाइन किया गया है।दिल्ली में प्रदूषण लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जिस कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इन सब के बीच लोगों ने पहाड़ों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। हिमालय की खूबसूरत वादियों और साफ सुथरी हवा में सांस लेने के लिए पर्यटक उत्तराखंड के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर पहुंचने लगे हैं। जिससे न केवल पर्यटकों को राहत मिल रही है, बल्कि स्थानीय व्यापारी भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर की हालत यह है कि कई जगहों पर एक्यूआई लेवल गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है, जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं उन्हें लगातार गाइडलाइन दी जा रही है। लोग मुंह पर मास्क लगाकर अपने रोजमर्रा के काम कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के शहर के आसमान नीला दिखाई दे रहे है। दूर तक हिमालय की श्रृंखला साफ देखी जा सकती हैं। मसूरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऋषिकेश और उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थलों पर दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद, मेरठ तक के पर्यटक पहुंचने लगे हैं। उत्तराखंड का स्वच्छ वातावरण एनसीआर वासियों को खूब भा रहा है। वैसे तो चारधाम यात्रा समाप्त होने के बाद उत्तराखंड में अमूमन पर्यटकों की संख्या 10ः भी नहीं रह जाती है। चारधाम यात्रा बंद होने के बाद सीधे नए साल के मौके के लिए व्यापारी होटल व्यवसाय से जुड़े लोग तैयारी में जुट जाते हैं। लेकिन दिल्ली की हवा से दूर पहुंच रहे पर्यटकों ने फिर से पर्यटक स्थलों पर रौनक बढ़ा दी है।
मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल भीड़ को देखकर बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह समय ऑफ सीजन होता है, लेकिन दिल्ली में जिस तरह से एयर पॉल्यूशन बढ़ा है, उसके बाद लोग मसूरी, नैनीताल और अन्य पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं। खास बात यह है कि होटल एसोसिएशन से लेकर होमस्टे वर्तमान अतिथियों के रुकने की जगह पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। रजत अग्रवाल लोगों से यह अपील भी कर रहे हैं कि इस वक्त ना तो पर्यटक स्थलों पर जाम है और ना ही कोई असुविधा, जिससे पर्यटक बेहद खुश हैं। वह चाहते हैं कि दिल्ली में परेशान हो रहे लोग कुछ दिन पहाड़ों पर बिता कर जाएं। ताकि अच्छा स्वास्थ्य और टूरिज्म से जुड़े लोगों को भी इसका फायदा मिल सके।

सैलानियों की तादाद बढ़ने से व्यवसायी के खिले चेहरे
देहरादून। दिल्ली से उत्तराखंड घूमने आए अनिल कहते हैं दिल्ली में सुबह और शाम ऐसा लगता है जैसे कोहरा है। लेकिन वह कोहरा नहीं बल्कि प्रदूषण की चादर है, जबकि पहाड़ों में मौसम बेहद खूबसूरत और सुहावना है। यहां आकर हमें और तमाम पर्यटकों को बेहद अच्छा लग रहा है। साथ ही खुले आसमान में सांस लेना हमारे लिए किसी वरदान से काम नहीं है। उत्तराखंड के पहाड़ों में सुबह गुनगुनी धूप का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। नैनीताल, ऋषिकेश और पौड़ी गढ़वाल के तमाम पर्यटक स्थलों पर भी पार्किंग फुल दिखाई दे रही है। लैंसडाउन, खिरसू, ऋषिकेश में सैलानी मौसम का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। पौड़ी में पर्यटन व्यापार से जुड़े प्रदीप कहते हैं कि दिल्ली में ये हालत दीपावली के बाद से बने हुई हैं। वहीं पर्यटकों की संख्या इस बार यात्रा बंद होने के बाद भी जारी है।v

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.