तय डेडलाइन पर सड़कों के गड्ढे न भरने से सीएम नाराज

1 min read

देहरादून। मॉनसून सीजन समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए थे कि 15 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। हालांकि, कुछ तकनीकी कारणों के चलते कुछ सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका। जिसके चलते राज्य सरकार ने समय सीमा को त्योहारी सीजन से पहले तक के लिए बढ़ा दिया था। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में सड़क गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि सड़कों की मरम्मत में लापरवाही बरतने में वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अब तक पूरे किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। सीएम आवास में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करते हुए जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सीएम ने निर्धारित समय सीमा में सड़कों की मरम्मत के कामों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के मद्देनजर राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि त्योहारों में स्थानीय उत्पादों को जरूर खरीदें। इससे न सिर्फ स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरी से बचाव के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। यातायात व्यवस्था को बेहतर रखा जाए, ताकि लोगों को आवाजाही में बेवजह दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी ए.पी. अंशुमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी मौजूद थे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.