वित्तीय अनियमितताओं के चलते नैनीताल दुग्ध संघ के सहायक निदेशक ससपेंड

नैनीताल। नैनीताल दुग्ध संघ के सहायक निदेशक निर्भय नारायण सिंह को वित्तीय अनियमितताओं के संगीन आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके आदेश जारी हो गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक लालकुआं दुग्ध संघ लालकुआं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आज राज्यपाल के आदेश से निर्भय नारायण सिंह, सहायक निदेशक, तत्कालीन सामान्य प्रबंधक, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेउ लालकुआं जनपद नैनीताल ने दुग्ध संघ, लालकुआं नैनीताल में की गयी विभिन्न कार्यों की निविदाओं में उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली, 2017 के नियम का उल्लंघन करते हुए, लगभग 30,04,480 रुपये की शासकीय क्षति एवं वित्तीय अनियमितताए की गयी है। जिसके लिये इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है। अतः निर्भय नारायण सिंह, सहायक निदेशक को ‘तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
निलम्बन की अवधि में निर्भय नारायण सिंह को वित्तीय नियम के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर मंहगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा। किन्तु ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह के साथ कोई मंहगाई भत्ता देय नही होगा, जिन्हें निलम्बन से पूर्व प्राप्त वेतन के साथ मंहगाई भत्ता अथवा मंहगाई भत्ते का उपान्तिक समायोजन प्राप्त नही था। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होंगे, जब वह समाधान हो। जाय कि उनके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.