इंद्रमणि बडोनी की 25वीं पुण्यतिथि पर उक्रांद ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

1 min read

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता व पहाड़ के गाँधी स्वव इंद्रमणि बड़ोनी की 24 वीं पुण्यतिथि पर दल की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। प्रातः 11 बजे घंटाघर स्तिथ बड़ोनी जी की मूर्ति पर दल के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री पूरण सिंह कठैत जी के नेतृत्व में दल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ माला पहना कर व पुष्प भेंट कर जननायक को याद किया।
तत्पश्चात पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में कालजयी पुरुष को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। इस अवसर पर स्वव बड़ोनी जी को याद करते हुए श्री कठैत जी ने कहा हैं कि स्वव बड़ोनी जी एक सरल, सहज स्वभाव के रहे। उनके व्यक्तित्व का आकर्षण इतना प्रभावशाली था कि विरोधी भी उनके अपने हो जाते थे, सन 1967 में टिहरी जनपद के देव प्रयाग विधानसभा से विधायक चुने गये। सन 1969 में दोबारा कांग्रेस से विधायक चुने गये  तथा 1977 में पुनः निर्दलीय विधायक देवप्रयाग से चुने गये। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में जन मुद्दों को लेकर हमेशा सजग रहे। उनके उठाये गये मुद्दे केवल देवप्रयाग विधानसभा ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के जन मुद्दों भी सरकार से सवाल करते आये। श्री मनोरथ प्रसाद ध्यानी  ने कहा कि 1977 में जब उत्तर प्रदेश में बनारसी दास गुप्ता की सरकार में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे। सन 1980 में स्वव इंद्रमणि बड़ोनी जी व स्वव विपिन चंद्र त्रिपाठी जी ने श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के प्रयासों से उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए।
लताफत हुसैन ने कहा कि स्वव बड़ोनी जी ने उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन के संघर्ष को चरम पर पहुंचाया। नशा नहीं- रोजगार दो, वन अधिनियम के कारण विकास योजनाए जो ठप पड गयी थी, बड़ोनी जी के नेतृत्व में विकास कार्य में बाधक जंगल में पेड़ो को काटा गया साथ ही जितने पेड़ काटे गये उनके दस गुणा पेड़ भी लगाये गये। राज्य संघर्ष आंदोलन को गाँधीवादि नीतियों के तहत अहिंसक आंदोलन जो 1994 में जन आंदोलन का वृहत रूप धारण किया। इसीलिए उनको पहाड़ का गाँधी कहा गया। सन 1999 में 18 अगस्त को कालजयी पुरुष संसार से विदा हुए, उनके मुँह से आखिरी शब्द उत्तराखंड निकला। श्रद्धांजलि सभा में सुनील कोटनाला, विजय बौडाई,,प्रताप कुंवर, अतुल जैन,अशोक नेगी, पंकज व्यास, विपिन रावत, बिजेंद्र रावत,डी डी पंत, बृजमोहन सजवाण, राजेंद्र बिष्ट, हेमंत नेगी,श्याम रमोला, सी पी जोशी अरबिंद बिष्ट, भोला चमोली ,विजेंद्र रावत,केंद्रपाल तोपवाल, महिपाल पुंडीर,मोहन सिंह रावत, सी बी जोशी, दिनेश रावत, भूपेंद्र चैहान, आशुतोष जगूड़ी, आर पी उनियाल, गजपाल नेगी, नथी लाल भट्ट,आदि उपस्थित थे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.