कलस्टर विद्यालय, गुणवत्तापरक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्साः पूर्व शिक्षा मंत्री

1 min read

देहरादून। भाजपा ने प्रत्येक बच्चे के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा को सरकार की प्रतिबद्धता बताते हुए कलस्टर विद्यालयों का समर्थन किया है। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति की इस पहल के खिलाफ कांग्रेसी बयानबाजियों उनकी शिक्षा विरोधी मानसिकता करार दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री खजान दास ने कहा, उत्तराखंड राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला राज्य है, जिससे राज्य में शिक्षा को लेकर ऐतिहासिक सुधार किए जा रहे हैं। इसी शिक्षा नीति की मूल भावना के अन्तर्गत ही विद्यालय समेकन अथवा क्लस्टर विद्यालय की योजना आगे बढ़ाई जा रही है। इस सबको लेकर हमारी सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना और संसाधनों का उचित उपयोग करना। दरअसल कलस्टर विद्यालय को केंद्र बनाकर आसपास के छोटे विद्यालयों को इससे जोड़ा जा रहा है ताकि निकटवर्ती विद्यालय शिक्षक, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल सामग्री जैसे संसाधनों को साझा कर सकें, और छात्रों को समान अवसर मिल सके। इस योजना आस पास के माध्यमिक विद्यालय ही नहीं अपितु प्राथमिक एवं उत्च्च प्राथमिक विद्यालयों को भी आदर्श बनाया जाएगा।
उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्रदेश में हो रहा अभूतपूर्व शैक्षणिक बदलाव ही कांग्रेसी बयानबाजियों की असल वजह है। क्योंकि अनेकों बार कहा जा चुका है कि क्लस्टर विद्यालय विकसित किये जाने का उद्देश्य निकटवर्ती विद्यालयों को बन्द करना कतई नहीं है। ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है कि निकटवर्ती विद्यालयों को बन्द करते हुए छात्र-छात्राओं को क्लस्टर विद्यालय में प्रवेश दिया जाय। बावजूद इसके कांग्रेस के नेता अपनी अपनी स्थानीय राजनीति को साधने और प्रदेश सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से ही इस मुद्दे कर झूठ और भ्रम फैला रहे हैं। जो कांग्रेस पार्टी की शिक्षा विरोधी मानसिकता को पूरी तरह उजागर करता है। वहीं जोर देते हुए कहा, पार्टी और सरकार की प्रतिबद्धता है, प्रत्येक बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिलाना। हमारी सरकार की कोशिश है, राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निजी विद्यालयों की भांति शिक्षा प्राप्त हो। जिसके क्रम में सीबीएसई पाठ्यकम आधारित अटल उत्कृष्ट विद्यालय, पीएम श्री स्कूल की तरह क्लस्टर स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। लिहाजा कलस्टर विद्यालयों को लेकर किसी भी तरह का भ्रम या संशय जनता के मन में नहीं है, सिवाय कांग्रेस नेताओं के।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.