वाहनों की भिडं़त के बाद लगी आग, एक वाहन चालक की जलकर मौत

1 min read

देहरादून। गुरूवार की सुबह शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहा से आगे दो बड़े वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिडंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक चालक जिंदा जल गया। सूचना पर  कुल्हाल पुलिस मौके पर फोर्स सहित पहुंची। उसके बाद फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया । मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने जब वाहनों की तहकीकात की तो पाया गया कि  एक वाहन के चालक की वाहन में ही जल जाने से मौत हो गई। शव को 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल पोस्टमार्ट्रम के जिउ उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों के नंबरों से वाहन स्वामी की जानकारी लेकर कर घटना के संबंध में अवगत कराया गया। मृतक चालक की शिनाख्त पवन कुमार (40) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम कुंडीयो तहसील पोटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। दूसरा वाहन डंपर का चालक मौके से फिल्हाल फरार है। जिसे तलाश किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की सूचित किया। जिसके बाद वे भी मौके पर पहंुच गए है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.