स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

हरिद्वार। स्वास्थ्य मत्री धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया अभी तक 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
मंगलवार को यहां उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत हरिद्वार दौरे पर रहे। यहां पर पहुंच कर उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर हरिद्वार का निरीक्षण किया। उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे हरिद्वार जिले के लिए एक बड़ी सौगात हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा देश के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा एनएमसी के द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई है। अब हरिद्वार मेडिकल कॉलेज जो है 3 अक्टूबर से यहां के 100 बच्चों के एडमिशन के लिए हम काउंसलिंग शुरू करेंगे और उनको लगता है कि अक्टूबर में हमारे 100 बच्चों का यहां एडमिशन शुरू हो जाएगा। अब हरिद्वार जिले को एक बड़ी सौगात मिल गई है, यहां का मेडिकल कॉलेज इसी साल से शुरू हो जाएगा आज वह इसके निरीक्षण के लिए आये है और लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। 58 हमने फैकेल्टी नियुक्त कर दी है अब बच्चों के लिए हॉस्टल के लिए यहां क्लास रूम के लिए लाइब्रेरी के लिए सारी व्यवस्थाएं जल्दी की जाएगी और मुझे आशा विश्वास है कि दोकृतीन महीने में जैसे कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से आग्रह करेंगे, देश के स्वास्थ्य मंत्री से भी आग्रह करेंगे और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी आग्रह करेंगे कि इस कॉलेज का भव्य उद्घाटन किया जाए।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.