एसजीआरआरयू पोस्टर प्रतियोगिता में वीनस, रिया व ईशा अव्वल

1 min read

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाईटी, इंडिया के संयुक्त तत्वधान में प्रतियोगिता आयोजित की गई। 17 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय माइक्रोबायोलॉजी दिवस के रूप में मनाया जाता है। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से इस दिन को और खास बना दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में चित्रण के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने माइक्रोबायोलॉजी विषय से जुड़े रोचक तथ्यों को सांझा किया। प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य माइक्रोबायोलॉजी के प्रति उत्साही लोगांे को माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में शोध कार्यों, रचनात्मकता और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना रहा।
पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘‘सूक्ष्मजीव और समाज पर इसका प्रभाव‘‘ रखा गया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. (डॉ.) मनीषा सिंह, डॉ. नवीन गौरव व डॉ. पंकज चमोली रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में वीनस डिमरी प्रथम बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी तृतीय सेमेस्टर, रिया जुगरान एम.एससी. तृतीय सेमेस्टर दूसरे व ईशा झा एम.एससी माइक्रोबायोलॉजी तृतीय सेमेस्टर तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज के डीन, प्रो.(डॉ.) अरूण कुमार, माइक्रोबायोलॉजी प्रमुख डॉ. मंजूषा त्यागी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के फैकल्टी डॉ. श्वेता साहनी, दीपक सोम, डॉ. प्रीति जुयाल, डॉ.जीवन व माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सभी छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा। सबके सामूहिक प्रयासो से प्रतियोगिता को सफल बनाया गया। इस आयोजन की सफलता एसजीआरआर विश्वविद्यालय की शिक्षा और सामाजिक सहभागिता में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.