सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकतें करने वाली आठ महिलाएं गिरफ्तार
देहरादून। सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने वाली आठ महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एसएसपी को दर्शन लाल चैराहे के पास कुछ महिलाओ के आने जाने वाले लोगो को अश्लील इशारे कर अपने पास बुलाने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी ने तत्काल कोतवाली नगर तथा ए.एच.टी.यू. की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल मौके पर भेजा गया, मौके पर दर्शनलाल चैराहे के पास कुछ महिलाये व युवतियंा झुंड बना कर खड़ी दिखायी दी। जो आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर अपने पास बुला रही थी, पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 8 महिलाओं व युवतियो को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ कोतवाली नगर पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।