पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा की अस्थियां गंगा में प्रवाहित
हरिद्वार। भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा की अस्थियां गुरुवार को हरिद्वार गंगा में प्रवाहित की गई। समस्त कर्मकांड मिथिला के तीर्थ पुरोहित पं शैलेष मोहन के सानिध्य में पं अभिनव झा ने संपन्न कराया।लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहने वाली पूनम काफी समय से बीमार थीं। पूनम आजाद के निधन की खबर कीर्ति आजाद ने इसकी जानकारी एक्स पर दी थी। हरिद्वार वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन के बाद पं शैलेष मोहन ने कहा हरिद्वार को मोक्ष द्वार कहा जाता है। मां गंगा की गोद में अस्थियों का विसर्जन करने से मृतात्मा को बैकुंठ लोक में वास प्राप्त होता है और परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।