रात्रि पेट्रोलिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने के डीजीपी ने दिए निर्देश
1 min readदेहरादून। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार की अध्यक्षता में समस्त परिक्षेत्र, जनपद प्रभारियों, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, पुलिस महानिरीक्षक, निदेशक, यातायात, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, रेलवेज के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ईनाम, वांछित अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध गोष्ठी आयोजित की गयी। अभिनव कुमार द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशों के अनुरूप अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक विधिसम्मत कार्यवाही, प्रत्येक स्तर पर समन्वय बनाने, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान, अभिसूचना तंत्र को और मजबूत बनाये जाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त व रात्रि पेट्रोलिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
इसके अतिरिक्त डीजीपी द्वारा ईनाम, वांछित अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करने के उपरान्त विभिन्न निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण कर विनिर्दिष्ट प्रकरणों में कार्यवाही करने के निर्देश एवं सुझावों के बारे में अवगत कराया गया। ईनामी वांछित अपराधियों की 03 कैटेगरी बनायी जायेगी एवं विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये (संगीन अपराध जैसे- पोक्सो, लूट, डकैती आदि) ऐसे अपराधी जिन पर पूर्व ईनाम घोषित किया गया है, ऐसे अपराधी जिनमें पूर्व में कम ईनाम घोषित किया गया है उसमें ईनाम की राशि बढायी जाये ऐसे अपराधी जिन पर पूर्व ईनाम घोषित नही है उनमें ईनाम घोषित किया जायेगा। ईनामी वांछित अपराधियों पर 01 माह का विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि सर्किल स्तर एवं थाने स्तर पर अब तक कार्यों की समीक्षा कर ली जाय, यदि तीन माह में वर्तमान स्तर से सुधार नहीं होता है तो सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष के विरूद्ध प्रतिकूल कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। महिला सम्बन्धी प्रकरणों में पुलिस द्वारा समय से त्वरित कार्यवाही की जाये, एवं प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस कार्यवाही का आवश्यक रूप से प्रचारित किया जाये, ताकि घटना में फेक न्यूज एवं अफवाहों पर रोक लगायी जा सकें। वर्तमान में प्रचलित पुलिस भर्ती के सम्बन्ध में अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल लायी जाये एवं साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा ऐसी अफवाहों का त्वरित खंडन सोशल मीडिया पर बाइट के माध्यम से प्रसारित किया जाये। पुलिस विभाग में प्रमोशन, आवासीयध् आनावासीय निर्माण एवं लंबित घोषणा के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री का सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है ऐसे प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उतराखण्ड, मुख्तार मोहसिन, निदेशक यातायात, कृष्ण कुमार वी0के0, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, के0एस0 नागन्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र, पी0रेणुका देवी पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।