देवखड़ी नाले ने मचाया तांडव, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, घरों में भी मलबा भरा

हल्द्वानी। भारी बारिश से शहर के कई जगहों पर जल भराव की स्थिति हो गई है देवखड़ी नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया था जिसने नाले के किनारे बनी दीवार भी तोड़ दिया है। जिसका सारा पानी लोगों की घरों की तरफ आ गया है और काफी नुकसान हो गया है। लोगो के कई वाहन और स्कूल की कुछ गाड़ियां भी पानी में आए कीचड़ में फस गई है। सूचना मिलने पर एसडीएम परितोष वर्मा ,तहसीलदार सचिन कुमार, शहर विधायक सुमित हृदयेश, निर्वतमान मेयर जोगेंद्र रौतेला समेत काठगोदाम थाना पुलिस भी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर हालातो का जायजा ले रही है।
लोगों के घरों से पानी की निकासी कराई जा रही है। देवखड़ी नाला बरसात के दिनों में लगातार तबाही लेकर आ रहा है। जिसके चलते पूर्व में भी लोगो को जान माल का नुकसान उठाना पड़ है फिलहाल हालत पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। नगर निगम से जेसीबी मशीन बुलाई गई है लोगों के घरों के आसपास से मालवा हटाने और देवखड़ी नाले से टूटी दीवार पर सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश एसडीएम परितोष वर्मा ने दिए हैं।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश देश ने भी प्रभावित लोगों के घरों में जाकर उनसे मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य किया जाए जहां भी जल भराव की स्थिति है वहां से पानी की निकासी की जाए और जो भी नुकसान लोगों का हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.