तीज पर हरिद्वार पुलिस ने आयोजित किया पहाड़ी गानों की धुन में रंगारंग कार्यक्रम

देहरादून। पुलिस लाइन हरिद्वार के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित तीज महोत्सव में उत्तराखण्ड की प्रथम महिला गुरमीत कौर बतौर मुख्य अतिथि व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की धर्मपत्नी एवं एसपी जीआरपी सरिता डोबाल द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। तत्पश्चात गुरमीत कौर व गीता धामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की अग्रणी भूमिका के बारे में बताया तथा कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही पुलिस परिवार की महिलाओं की सराहना की।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान हरिद्वार पुलिस की महिला कर्मचारियों व आवासीय परिसर में निवासरत महिलाओं द्वारा बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किये गये। हर्षोल्लास के माहौल में अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसिद्ध गानों पर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गये शानदार नृत्य देख दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गये। उत्साह के माहौल में आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता में पुलिस लाइन परिवार से ज्योत्सना प्रथम, राधा द्वितीय एवं महिला आरक्षी भारती रावत तृतीय स्थान पर रहीं एवम वही मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम काजल द्वितीय स्थान जिया व तृतीय अंशिका रही। इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक अनुपमा रावत, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ बुग्गावाला, यातायात नताशा सिंह, लता सचदेवा, एडीजी प्रशासन उत्तराखण्ड की धर्मपत्नी अकांक्षा सिन्हा, एसएसपी देहरादून की धर्मपत्नी दीपाली सिंह, कमांडेंट 40 वाहिनी पीएसी की धर्मपत्नी रितू राय सहित न्यायपालिक हरिद्वार, वन विभाग, इंजिनियरिंग प्रशासन के महिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.