सनातन धर्म को बदनाम करने की कुचक्र रच रही कांग्रेसः आशा नौटियाल

1 min read

देहरादून। केदारनाथ धाम यात्रा की आड़ में कांग्रेस पार्टी अपनी गुटबाजी को छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बटी हुई है। ऐसे में एक दूसरे से आगे निकलने की पार्टी नेताओं में होड़ लगी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा अपने वर्चस्व के लिए सनातन धर्म को बदनाम करने के कुचक्र रच रहे हैं। मगर प्रदेश की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के सनातन विरोधी बयानों से प्रदेश की जनता भली भांत परिचित है। कांग्रेस पार्टी की यात्रा को जन समर्थन न मिलने की वजह से पार्टी के नेता पर बौखलाए हुए है और सनातन विरोधी बयान देते रहे हैं।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष  आशा नौटियाल का कहना है कि केदारनाथ धाम शिव का जागृत स्वरूप है जहां के लिए दुनिया भर के सनातन अनुयायियों की अटूट आस्था है उस पवन धाम के लिए  दुर्भाग्य से कांग्रेस पार्टी  राजनीतिक यात्रा निकाल रही है। उनका कहना है कि सभी को मालूम है कि केदारनाथ विधानसभा के लिए उपचुनाव होना है ऐसे में कांग्रेस पार्टी उपचुनाव के लिए मीडिया की सुर्खियां बटोरना चाहती है दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी में अलग-थलग पड़े हैं अपनी कुर्सी को बचाने के लिए केदारनाथ धाम के लिए भ्रामक बयान रहे है ।
उनका कहना है कि  करण माहरा केदारनाथ धाम को अपने सियासी और निजी स्वार्थ के लिए बेवजह घसीट  रहे हैं प्रदेश की  जनता उन्हें कभी इसके लिए माफ नहीं करेगी। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी जहां केदारनाथ धाम को लेकर गुमराह करने की राजनीति कर रही है वहीं देश में कांग्रेस पार्टी  और उसके सहयोगी दल भी सनातन धर्म को लेकर बेबुनियादी बयान दे रहे हैं चाहे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी हो या दूसरे राजनीतिक दल के नेता हो सनातन विरोधी लगातार बयान दे रहे हैं। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा का कहना है कि राहुल गांधी ने जिस तरह से शिव के चित्र को संसद में आपत्तिजनक  लहराया था यह किसी से छुपा नहीं हैं। भगवान शंकर करोड सनातन धर्म के अनुयायियों के आराध्य है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता भगवान की प्रतिमा को जेब से निकलकर मीडिया में लहरा रहे हैं यह सनातन धर्म और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचने वाला को कुकृत्य है। इससे करोड़ कांवड़ियों की  आस्था को ठेस पहुंची है। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी बेबुनियादी मुद्दों के जरिए सिर्फ सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी को अपनी बुद्धि  की शुद्धि के लिए प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए क्योंकि केदारनाथ धाम के सोने को लेकर कांग्रेस पार्टी सवाल उठा रही है मगर श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमाणिक तथ्य दे चुके हैं। उनका कहना हैं कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को अपने गिरेबान में  झांकना चाहिए केदारनाथ धाम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जूता पहन कर गए थे ।  सनातन के अपमान का वह दृश्य  कभी दुनियां भूल नहीं सकती है। हरीश रावत ने आपदा की धनराशि से 12 करोड रुपये से केदारनाथ धाम के लिए फिल्म बनवाने का काम कराया था।  लाखों रुपए कांग्रेस पार्टी बर्बाद कर चुकी है । काम कुछ नहीं किया है। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी का सनातन विरोधी इतिहास रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की यात्रा को   जनता का कोई समर्थन नहीं मिला है कांग्रेस पार्टी अपने वर्चस्व के लिए सनातन को बदनाम करने की कोशिश करती रही है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.