स्पा सेंटर की आड में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

1 min read

देहरादून। देहरादून में स्पा सेंटर की आड में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही की है। देह व्यापार में लिप्त 01 महिला व 03 पुरूषांे को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 05 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया है। पैसो का लालच देकर स्पा संचालक द्वारा मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। स्पा संचालक व महिला मैनेजर द्वारा फोन व व्हाट्सएप चैट के माध्यम से ग्राहको से सम्पर्क किया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से बसंत विहार क्षेत्र में स्पा सेन्टर की आड में अवैध देह व्यापार संचालित किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उनके द्वारा एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना बसंत विहार पुलिस की सयुंक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा दिनांक 08-07-2024 को जी0एम0एस0 रोड़ पर स्थित रिलैक्स जोन स्पा एण्ड सैलून पर आकस्मिक चैकिंग की गई, तो स्पा सेन्टर के दो अलग-अलग कमरो में 02 महिला तथा 02 पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले, मौके से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई तथा स्पा सेन्टर के अलग कमरे में स्पा सेन्टर में कार्य कर रही 03 अन्य महिलाये मौजूद मिली।
मौके पर उक्त स्पा सेन्टर के संचालक उस्मान तथा मैनेजर का कार्य कर रही महिला अनू से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि स्पा सेन्टर में ग्राहको को मसाज के अलावा एक्सट्रा सर्विस देने के लिये उनके द्वारा फोन तथा व्हॉटसएप चैट के माध्यम से ग्राहको से सम्पर्क किया जाता है तथा स्पा सेन्टर में कार्य करने वाली युवतियों को ज्यादा पैसो का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाया जाता है। मौके से पुलिस टीम द्वारा पांच पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू करते हुए स्पा सेटंर के संचालक, मैनेजर का कार्य कर रही महिला व आपत्तिजनक स्थिति में मिले दोनो पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना बसन्त विहार पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3ध्4ध्7 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। रेस्क्यू की गई सभी पीडित महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में उस्मान पुत्र मो0 अली, निवासी ग्राम-हरजोली झोझा, पो0, थाना-झबरेड़ा, जिला हरिद्वार, अनु पुत्री सुरेश सिंह, निवासी ग्राम थिथिकी कवादपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार, शादाब पुत्र शमशाद खान, निवासी परवल निकट जामा मस्जिद, पो0 उमेदपुर, थाना पटेलनगर, देहरादून, इम्माराजी श्रीणिवासुलु पुत्र इम्माराजू, निवासी ग्राम थिंमापुरम, थासली गिधालोर, जिला प्रकाशाम, आन्ध्र प्रदेश, हाल पता क्लेमनटाउन, देहरादून शामिल हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.