दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप आयोजित

देहरादून। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान व नव्य भारत फाउंडेशन एवं स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थेरेपी की ओर से निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप (मेडिकल,दंत चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी परामर्श कैंप) दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम, निरंजनपुर देहरादून में मिशन आरोग्य एवं मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया, जिसमें पीजीआई चंडीगढ, एम्स  एवं दून अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क उपचार किया गया।
कैंप का उद्घाटन सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून ने किया। डीजेजेएस एवं एनबीएफ को इस दैवीय कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की व दिव्य गुरू आशुतोष महाराज के चरणों में नमन अर्पित किया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, उत्तराखंड की कोऑर्डिनेटर साध्वी  अरूणिमा भारती ने बताया कि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का निवास होता है। इसी से मनुष्य परमात्मा को प्राप्त कर सकता है। कैंप में डा० अभय, वरिष्ठ सर्जन , गवर्मेंट दून  मेडिकल कॉलेज,डा० योगेश्वरी, दंत चिकित्सक गवर्मेंट दून मेडिकल कॉलेज, डा० आयूष काला दंत चिकित्सक  जी द्वारा निःशुल्क परामर्श किया गया। इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीजीआई चंडीगढ़ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल द्वारा आमजनमानस का निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श किया गया, और सभी आमजनमानस के लिए सदा निरोगी रहे यह भगवान बद्री केदार से प्रार्थना की। साध्वी जाह्नवी भारती, दुर्गा प्रसाद उनियाल, सिमरन कौर, ऋषभ मिश्रा, अभिजीत उनियाल, खेमराज उनियाल, एडवोकेट समिक्षा उनियाल, एडवोकेट आशुतोष काला, सौरव गोनियाल, आकाश ठाकुर , सौरव पाल व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.