सीडीओ ने की सरकार की रोजगारपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

1 min read

देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति जिला-स्तरीय समीक्षण समिति मार्च 2024 तक त्रैमास प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकों को सीडी रेसियो बढाने तथा 40 प्रतिशत् से कम सीडी रेसियोे वाले बैंकों को अपने स्तर पर समीक्षा करते हुए अगली बैठक में सीडी रेसियो कम रहने के कारण तथा सीडी रेसियो को बढाने हेतु एक्शन प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश। उन्होंने बैकों को रिकवरी बढाने तथा आरसी जारी करने के उपरान्त उसकी प्रभावी पैरवी करने एवं राजस्व वसूली हेतु तहसील से समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंको शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को बैंको से समन्वय कर योेजनाओं की शत्प्रतिशत् प्रगति बढाने तथा कृषि एवं उद्यान विभाग को बैंको से समन्वय कर योजनओं की प्रगति बढाते के निर्देश दिए।
प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक संजय भाटिया ने अवगत करया कि वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2023-24, मार्च 2024 तक निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू0 7481.20 करोड़ के सापेक्ष उपलब्धि रू0 8866.37 करोड़ रही जो कि निर्धारित लक्ष्य का 118.52 प्रतिशत् है। कृषि क्षेत्र में 103.48 प्रतिशत्, एम.एस.एम.ई 131.28 प्रतिशत्, शिक्षण ऋण 34.49 प्रतिशत्, अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 67.65 प्रतिशत् रही। बैठक में प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक संजय भाटिया, प्रबन्धक भारतीय रिजर्व बैंक रजनीश सैनी, निदेशक पीएनबी आरसीटी हिमांशु ध्यानी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अलका पाण्डे, मुख्य उद्यान अधिकारी एम.पी शाही, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील मोहन

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.