स्पीकर ने 350 करोड़ की लागत से बन रही पेयजल योजना के बारे में जानकारी ली

कोटद्वार। मालगोदाम रोड कोटद्वार स्थित कैंप कार्यालय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा 350 करोड़ की लागत से बन रही पेयजल आपूर्ति योजना को विभागीय अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूड़ी व वार्ड नंबर 04 से 26 तक के पार्षदगणों के बीच साझा किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया खो एवं सुखरो नदी के बीच इन 23 वार्डों को 20 डी एम ए में बांटा गया है ताकि कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से किया जा सकें, इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कर पानी की टंकियां 4 ट्यूबवेल और लगभग 300 किलोमीटर की जल वितरण प्रणाली को 18 साल के आपरेशन व मैनेजमेंट में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कोटद्वार नगर क्षेत्र के लिए यह योजना लाभकारी है पुरानी पेयजल लाइन होने के कारण व अत्यधिक घर बन जाने के कारण लोगों को लगातार पानी से जूझना पड़ता है इस योजना के अंतर्गत पुरानी पेयजल लाइन को हटाकर नई पेयजल लाइन डाली जाएगी जो भविष्य में बढ़ती आबादी के लिए भी लाभकारी होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों की ओर से केंद्र व राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया की उनके कुशल नेतृत्व से कोटद्वार में धारातर पर लगातार विकास कार्य हो रहे है। इस अवसर पर सहायक अभियंता लोकेश कुमार, विश्रुत कुमार, नरेंद्र सिंह, पार्षद कमल नेगी, पार्षद सुभाष पांडे, ज्योति सिंह , नीरू बाला खंतवा, जयदीप नौटियाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.